Author Gita Mehta declines Padma Shri | गीता मेहता का पद्मश्री सम्मान लेने से इंकार

2019-01-26 28

पद्म श्री सम्मान से सम्मानित लेखिका गीता मेहता ने पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बहन गीता मेहता को कल पद्म अवॉर्ड देने का एलान किया गया था. गीता मेहता ने कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से लोग अवॉर्ड की टाइमिंग पर सवाल उठा सकते हैं लिहाजा वो अवॉर्ड नहीं ले रही हैं. गीता मेहता न्यूयॉर्क में रहती हैं.